Google Wallet: भारत में लॉन्च हुआ गूगल वॉलेट, 20 ब्रांड्स से साझेदारी, जानें क्या है इसके फीचर्स
Google ने भारत में अपना डिजिटल वॉलेट Google Wallet के नाम से लॉन्च किया है। Android यूजर्स के लिए लॉन्च हुए इस बहुप्रतीक्षित ऐप को डिजिटल वॉलेट की दुनिया में एक नई शुरुवात मानी जा रही है। यह ऐप यूजर्स को अपनी निजी जानकारी जैसे मूवी टिकट, इवेंट टिकट, वैक्सीन कार्ड, लॉयल्टी कार्ड, गिफ्ट कार्ड, सार्वजनिक वाहनों के पास, ट्रांजिट पास, आईडी सहित अन्य चीजें सुरक्षित रखने की सुविधा देता है।
बता दें कि भारत में Google Wallet ऐप का काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था, यह ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। Google ने डिजिटल वॉलेट की सेवा बुधवार, 8 मई 2024 से भारत में शुरू होने की घोषणा की है।
20 ब्रांड्स के साथ साझेदारी
इस ऐप के लिए गूगल ने 20 ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है। इसमें PVR, INOX, Air India, Indigo, Flipkart, Pine Labs, Kochi Metro, Abhibus और अन्य ब्रांड्स भी शामिल हैं। आनेवाले समय में और अधिक ब्रांड्स के साथ साझेदारी करने की Google की योजना है, इसके चलते लोग ज़्यादा से ज़्यादा ब्रांड्स के साथ Google Wallet का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Google Wallet और Google Pay में क्या है अंतर?
बता दें कि Google Wallet और Google Pay दो अलग-अलग ऐप है। Google Pay में UPI के जरिये पेमेंट कर सकते हैं, वहीं Google Wallet में कार्ड्स, डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं पर Google Wallet के जरिये पेमेंट नहीं कर सकते हैं। Flipkart पर मिलने वाले सुपरकॉइन और बाक़ी ब्रांड के गिफ्ट कार्ड को Google Wallet में स्टोर कर सकते हैं।
Google Wallet को लेकर भारत में कुछ लोगों के मन में कई सवाल है यह बात सामने आई है, सोशल मीडिया पर लोग कई सवाल पूछते दिखाई पड़ रहे है। सही जानकारी ना होने के कारण कुछ लोग Google Wallet और Google Pay में अंतर समझ नहीं पा रहे है।
तभी Google में एंड्रॉइड के जीएम और इंडिया इंजीनियरिंग लीड राम पापाटला ने भारत में Google Wallet के बारे में बात करते हुए कहा कि "Google Pay कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा प्राइमरी पेमेंट ऐप बना रहेगा। Google Wallet खासतौर पर नॉन पेमेंट यानी गैर-भुगतान के इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।"
आगे उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया की Google Wallet एक सुरक्षित डिजिटल वॉलेट है जो यूजर्स को ऐप पर शेयर किए गए अपने दस्तावेजों का आसानी से एक्सेस प्रदान करता है और यूज़र्स QR Code या Barcode के साथ किसी भी दस्तावेज का डिजिटल वर्ज़न भी बना सकते हैं।
ये भी जानें
बताया जा रहा है कि अमेरिका में Google Wallet ऐप पहले से उपलब्ध है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में ऐप का भारतीय वर्ज़न थोड़ा अलग है। फिलहाल दुनियाभर के करीब 80 देशों में Google Wallet की सर्विसेज उपलब्ध हैं और आनेवाले समय में कुछ और देशों में यह सर्विसेज उपलब्ध हो सकती है।
अभी भारतीय Google Wallet के जरिये पेमेंट की सुविधा नहीं है, यह Google Pay पर ही उपलब्ध है। Google Wallet के लॉन्च से Google Pay पर कोई असर नहीं होगा यह Google की तरफ़ से स्पष्ट कर दिया गया है। Google Wallet ऐप भारत में सभी पिक्सल स्मार्टफोन पर प्री-इंस्टॉल आएगा, जबकि नॉन-पिक्सल यूजर्स यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Wallet ऐप को पहली बार 2011 में लॉन्च किया गया था। साल 2017 में Google ने UPI Payments के लिए Google Tez नाम का एक और ऐप लॉन्च किया था जिसे बाद में Google Pay के नाम से Rebrand किया गया। साल 2022 में Google ने अपने Global Google Pay ऐप का नाम बदल कर Google Wallet कर दिया।
सोशल मीडिया पर Google Wallet को लेकर मिश्र रूप से लोगों की प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है, कुछ लोग ऐप को लेकर काफ़ी उत्साही है, तो कुछ लोग ऐप से कुछ ख़ास प्रभावित नहीं दिखे। आने वाले समय में Google Wallet भारत में कैसे अपनी जगह बनाता है यह देखना काफ़ी मजेदार होगा।
बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!
/ Comments /
Great news from Google