आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़माने में आज कल हर कोई नई-नई चीजे जानने और समजने में रुचि रखता है और टेक्नॉलजी की मदत से हम अपनी लाइफ कैसे आसान कर सकते है यही सोचता है। लोगों की यही अपेक्षा पूरी करने के लिए OpenAI ने एक और क़दम आगे बढ़ाया है। OpenAI ने अपने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के नए वर्ज़न GPT-4o को लॉन्च किया है।

हाल ही में OpenAI के 'स्प्रिंग अपडेट्स' नामक एक इवेंट में कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती (Mira Murati) ने OpenAI के नए और पावरफुल AI मॉडल GPT-4o का ऐलान किया। जिसमे उन्होंने अपने प्रेज़न्टैशन में GPT-4o टूल के बारे में पूरी जानकारी देते हुए कुछ डेमो भी दिखाए। देखते है उसमे से एक मजेदार विडिओ -

Live audience request for GPT-4o vision capabilities

GPT-4o के फीचर्स

13 मई 2024 को OpenAI ने अपना सबसे एडवांस AI टूल लॉन्च कर दिया है, जिसका वर्ज़न 'GPT-4o' है। वर्ज़न GPT-4o में उल्लिखित 'o' का मतलब Omni यानी 'सर्व' यह है। इसका मतलब GPT-4o विभिन्न प्रकार के इनपुट और आउटपुट को संपूर्ण रूप से संभाल सकता है।

इस टूल का उपयोग करके इंसान और मशीन के बीच बातचीत संभव हो पाती है, यानी आप अपने स्मार्टफोन अथवा कंप्युटर का उपयोग करके इस AI टूल से इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं। यह टूल रियल टाइम में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिए बातचीत करने में सक्षम है।

GPT-4o के फीचर्स मुख्य फीचर्स कुछ इस प्रकार के है-

Real-time में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिए बातचीत: GPT-4o मानवी बोली की नक़ल कर सकता है, जिससे सहज और प्राकृतिक बातचीत संभव हो सकती है। जिस प्रकार हम मानव एक दूसरे के साथ किसी भी विषय पर बात करते है, किसी परेशानी का हाल पूछते है ठीक उसी प्रकार अब हम GPT-4o टूल से बात कर सकेंगे। यह टेक्नॉलजी की दुनिया में काफ़ी बड़ा क़दम माना जा रहा है।

कंटेन्ट क्रीऐशन: GPT-4o विभिन्न प्रकार का कंटेन्ट तय्यार करने में सक्षम है। जैसे कि ईमेल या पत्र लेखन करना, कोडिंग करना, कविताएँ लिखना, स्क्रिप्ट लिखना, संगीत रचना करना इत्यादि काम यह टूल बड़ी आसानी से कर पाता है।

इमेज और ऑडियो का विश्लेषण: GPT-4o इमेज और ऑडियो फाइल्स का विस्तृत विश्लेषण करने में सक्षम है। उदाहरण के लिए, कोई तस्वीर दिखा कर उसमे दिखाए गए चीजों के बारे में या फिर दिखाए गए किसी स्थान के बारे में यह सटीक जानकारी देने में सक्षम है। ठीक इसी प्रकार किसी भी ऑडियो या गाना सुनकर उसके बारे में यह जानकारी प्रदान करता है।

तेज़ प्रोसेसिंग: OpenAI का दावा है कि GPT-4o की रचना तेज़ प्रोसेसिंग करने में सक्षम है। मानवी प्रतिक्रिया की तुलना में यह लगभग तात्कालिक प्रतिक्रियाएँ प्रदान करता है। इससे हम एक वास्तविक व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहे है ऐसा आभास होता है।

GPT-4 और GPT-4o में क्या है अंतर?

GPT-4: OpenAI द्वारा विकसित किया गया यह वर्ज़न, 14 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया, यह GPT-3.5 के बाद का एक मल्टीमॉडल है। यह टेक्स्ट को बेहतर तरीके से बना सकता है और टेक्स्ट सम्बंधित जटिल कार्यों को समझ सकता है। GPT-4 का इस्तेमाल रचनात्मक लेखन, कोडिंग और अनुवाद जैसे कई कामों में किया जा सकता है।

GPT-4o: OpenAI द्वारा विकसित किया गया यह वर्ज़न, 13 मई 2024 को हाल ही में लॉन्च किया गया। GPT-4 के मुकाबले यह वर्ज़न कई सुधारों के साथ आया है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यह सिर्फ़ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि ऑडियो और वीडियो भी समझ सकता है। यानी यह काफ़ी बेहतर जवाब देने में और लोगों के साथ सहज और प्राकृतिक रूप से बातचीत करने में सक्षम है।

कौन कर सकता है इसका उपयोग?

GPT-4o टूल का उपयोग विभिन्न प्रकार के काम करने के लिए किया जा सकता है। मुख्य तौर पर इसका उपयोग विद्यार्थी, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, शिक्षक, संगीतकार, ब्लॉगर्स इत्यादि प्रकार के क्षेत्रों में काम करने वाले लोग कर सकते है। GPT-4o को यूजर्स AI Search Engine के तौर पर भी देख रहे हैं, ताकि Google Search Engine की तरह ही भविष्य में यह काफ़ी उपयोगी हो सकता है।

क्या GPT-4o Free है?

Mira Murati At OpenAI GPT-4o Launch

OpenAI के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती (Mira Murati) ने कहा कि GPT-4 Turbo के मुकाबले GPT-4o काफ़ी तेज़ होगा, जबकि इसकी क़ीमत उसके मुकाबले आधी होगी। OpenAI के CEO सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा है कि 'यह मॉडल ChatGPT के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा और इसमें फ्री-प्लान वाले यूजर्स भी शामिल होंगे'।

OpenAI के दावे के अनुसार, उनका उद्देश्य सभी उपयोगकर्ताओं के लिए GPT-4o की सेवा निःशुल्क उपलब्ध करना यही है। इसके बावजूद GPT-4o वर्ज़न में फ्री-प्लान वाले यूजर्स के लिए कुछ सीमाएँ होंगी, वही पेड-प्लान वाले यूजर्स के लिए विशिष्ट सुविधाएँ होगी यह कहा जा रहा है।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!