वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने जा रहे ICC T20 World Cup 2024 का शुभारंभ 1 जून 2024 से हो रहा है। इसके चलते फैन्स में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा है। फैन्स को किसी मैच का बेसब्री से इंतज़ार है तो वह India Vs Pakistan मैच का। बता दे की भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह हाई वोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क में 9 जून 2024 को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी इसके बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है।

T20 World Cup 2024 के लिए तैयार है टीम इंडिया

कुछ दिनों पहले BCCI के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और बाक़ी सेलेक्शन कमेटी ने ICC T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की जिसमे मुख्य तौर पर 15 खिलाड़ियों का समावेश किया गया है और 4 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर है। यह स्क्वाड कुछ इस प्रकार का है-

रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) , शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व - रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान

बता दे की जब से Team India के स्क्वाड की घोषणा हुई है तबसे सोशल मीडिया में इसकी काफ़ी चर्चा हुई, क्रिकेट एक्स्पर्ट्स के नजरिए से यह टीम बहुत ही स्ट्रॉंग मानी जा रही है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले जाने वाली इस टीम को खिताब का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है।

टीम इंडिया की रणनीति

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले जाने वाली इस टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तत्पर है। जैसे कि टीम स्क्वाड घोषित करते हुए, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा की Playing 11 का चयन करने के लिए अभी काफ़ी समय है, लेकिन सभी खिलाड़ियों को तय्यार रहना होगा। आगे बात करते हुए उन्होंने यह कहा की T20 World Cup में सभी टीम्स समान रूप से महत्त्वपूर्ण है और टीम इंडिया सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।

T20 World Cup 2024 India Vs Pakistan Strategy

सूत्रों के अनुसार, टीम इंडिया ने ख़ास तौर पर पाकिस्तान टीम के खिलाफ काफ़ी अभ्यास किया हुआ है। कोच राहुल द्रविड ने अपने अनुभव से पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों के प्रति एक अलग गेम प्लान तैयार किया है और इसके चलते टीम इंडिया को T20 World Cup 2024 में सफलता दिलाने का उनका पूरा प्रयास है।

पाकिस्तान टीम की मज़बूत कड़ी

ICC World Cup में भारत को हराने का सपना लेकर पाकिस्तान टीम हर बार बहुत प्रयास करती है, लेकिन आज तक उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हुआ। हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान टीम ने भारत के खिलाफ अपनी Best Playing 11 उतारने का मज़बूत प्लान बनाया है, सूत्रों के हवाले यह बात सामने आई है। इसी के चलते अपने फास्ट बोलर्स पर ज़्यादा भरोसा जताते हुए PCB ने कुछ बड़े बदलाव लाने पर ज़ोर दिया है।

पाकिस्तान की संभावित टीम कुछ इस प्रकार होगी-

बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, इफ़्तिख़ार अहमद, अबरार अहमद, फखर जमान, अब्बास अफरीदी, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, उसामा मीर, उस्मान खान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, ज़मान खान

बाबर आजम होंगे कप्तान

पिछले साल नवंबर में T20 टीम के कप्तान बने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपने कप्तान के पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने सिर्फ़ एक दौरे पर T20 टीम की कमान संभाली थी और वहाँ टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी के चलते PCB ने बाबर आजम को T20 क्रिकेट की कप्तानी सौंपी है। कहा जा रहा है कि उन्ही के नेतृत्व में T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम अपना प्रदर्शन देगी।

मोहम्मद आमिर की वापसी

स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए गए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन साल बाद अपना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को तोड़ दिया है, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की घोषणा कर दी है। सूत्रों के हवाले यह बताया जा रहा है कि आनेवाले ICC T20 World Cup 2024 में उनको शामिल किया जा रहा है। PCB को आशा है कि मोहम्मद आमिर का अनुभव और उनका गेंदबाजी कौशल पाकिस्तान टीम के लिए T20 World Cup में बहुत फायदा देगा।

टॉप क्लास बैट्स्मन

भारत जैसी मज़बूत टीम को हराने का प्लान बनाते हुए Pakistan Cricket Board (PCB) ने टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ़्तिख़ार अहमद, फखर जमान, आजम खान, सईम अयूब जैसे टॉप क्लास बैट्स्मन को शामिल करने का प्लान बनाया है और T20 World Cup के लिए सभी को ख़ास ट्रैनिंग दी जा रही है।

फास्ट बोलर्स का भंडार

हमेशा से फास्ट बोलिंग के लिए मशहूर टीम पाकिस्तान ने इस बार भी एक से बढ़कर एक फास्ट बोलर्स को मौका देने का थान लिया है, उसमे शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी जैसे टॉप क्लास बोलर्स का नाम शामिल है। T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसे मज़बूत टीम्स भी होंगे। टीम इंडिया किस तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है यह देखने वाली बात है।

खेल जगत की ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!