Bollywood के 'Bhaiyya Ji' मनोज बाजपेयी अपने दमदार अंदाज़ की वज़ह से लाखों दिलों पर राज करते हैं। इसी लिए फैंस को उनके हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार होता है। 'Desi Superstar' के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोकप्रिय एक्टर मनोज बाजपेयी हर बार अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए कुछ अलग करने का प्रयास ज़रूर करते है और यही बात उनके फैंस को बहुत पसंद आती है।

ऐसे में एक बार फिर मनोज बाजपेयी अपने नए किरदार से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं। उनकी अगली फ़िल्म 'Bhaiyya Ji' (भैया जी) जल्द ही रिलीज होने जा रही है। एक्टर के लुक और दमदार अंदाज़ की वज़ह से फिल्म को लेकर काफ़ी चर्चा है। मनोज बाजपेयी इसी प्रकार के रोल के लिए जाने जाते है और उनकी नेचुरल एक्टिंग को लोग हमेशा से ही पसंद करते है।

Manoj Bajpayee

Bhaiyya Ji का ट्रेलर

हाल ही में Bhaiyya Ji फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, उसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया है। ट्रेलर में दिखाए गए उनके इंटेंस एक्शन की लोगों ने जमकर तारीफ की है, जिसमें वह बेहद ही अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी हाथ में फावड़ा लिए दुश्मन का सफाया करते नज़र आ रहे हैं। Bhaiyya Ji का यह ट्रेलर देखकर कुछ फैंस को गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की ज़रूर याद आ गई।

ट्रेलर की शुरुआत भैया जी के परिचय से होती है। भैया जी कौन हैं और क्या करने की क्षमता रखते है यह बताया गया है। ट्रेलर में 'अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा' यह भैया जी का डायलॉग काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस डायलॉग से फिल्म की शानदार कहानी और जबरदस्त एक्शन की एक झलक देखने को मिलती है।

फिल्म के बारे में

Bhaiyya Ji

निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म Bhanushali Studios Limited, SSO Productions और Aurega Studios बैनर में बनी है। अपूर्व सिंह कार्की इससे पहले मनोज बाजपेयी के साथ सिर्फ एक बंदा काफ़ी है फिल्म में काम कर चुके है। विनोद भानुशाली, समीक्षा शैल ओसवाल और शबाना रजा बाजपेयी इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे है। फिल्म का पटकथा लेखन दीपक किंगरानी ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन यह मुख्य कलाकार नज़र आएंगे।

फिल्म में भैया जी का किरदार बहुत ही दमदार दिखाया गया है। फिल्म की कहानी बिहार राज्य से होने का ज़िक्र ट्रेलर में दिखाई देता है। भैया जी अपने भाई की हत्या का बदला किस प्रकार से लेते है, उनको किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह देखना काफ़ी रोचक होने वाला है।

फिल्म के बारे में एक विशेष बात यह है कि ये मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फ़िल्म है। 'सत्या', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सिर्फ एक बंदा काफ़ी है', 'अय्यारी' जैसी कई फ़िल्मों में और 'द फैमिली मैन', 'साइलेंस', 'किलर सूप' जैसी कई वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी अपनी विशेष छाप छोड़ चुके है, इन सभी फिल्म और वेब सीरीज के लिए लोगों ने उनकी ख़ूब तारीफ भी की है।

मोशन पोस्टर

मनोज बाजपेयी ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी मूवी 'भैया जी' के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, 'आ रहा है रॉबिन हुड का बाप! मिलिए भैया जी से, 24 मई से आपकी नज़दीकी सिनेमा-घरों में'। एक्स हैंडल पर शेयर किए गए इस मोशन पोस्टर को काफ़ी पसंद किया जा रहा है।

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि यह फिल्म 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म का आनंद लेने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

सोशल मीडिया से मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया से यह साफ़ अंदाजा हो रहा है कि फिल्म को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है।

मनोरंजन से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!