NEET UG Exam 2024 यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का आयोजन आज 05 मई को देश भर के 557 शहरों में 4750 परीक्षा केंद्रों पर किया गया, जिसमे करीब 24 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। भारतीय समय के अनुसार, यह परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी और शाम 5.20 बजे तक चली। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, तभी सोशल मीडिया में दावा किया गया कि नीट यूजी का प्रश्न पत्र लीक हो गया है।

यह ख़बर सुनकर NEET Exam 2024 का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने तुरंत इसकी जानकारी ली और अपनी गलती मानते हुए ख़ुद पेपर आउट होने की आधिकारिक सूचना दी है।

NTA द्वारा दी गई सूचना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी गलती मानते हुए अपने X (Twitter) हैन्डल पर आधिकारिक सूचना दी है वह कुछ इस प्रकार की है -

सेंटर से कैसे बाहर आ गया प्रश्न पत्र?

यह घटना सवाई माधोपुर, राजस्थान की है। यहाँ मानटाउन के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा NEET Question Paper ग़लत बांटा गया। इस कारण कुछ परीक्षार्थी इनविजिलेटर्स के रोकने के बावजूद भी बलपूर्वक परीक्षा केंद्र से नीट प्रश्न पत्र लेकर जबरन बाहर आ गए।

NTA ने अपनी गलती मानते हुए इस गंभीर घटना की निंदा की और परीक्षा का महत्त्व ध्यान में रखते हुए प्रभावित करीब 120 परीक्षार्थियों का कोई नुक़सान ना होने देने का वादा किया।

NTA ने क्या दिया स्पष्टीकरण?

एनटीए ने स्पष्ट रूप से कहा है की, इस प्रकरण से एग्जाम के दौरान नीट का प्रश्न पत्र परीक्षा के दौरान बाहर आने से बाक़ी परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की अखंडता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस परीक्षा केंद्र को छोड़कर बाक़ी सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से निर्धारित समय पर एग्जाम शुरू हुआ और शांति पूर्वक आयोजित हुआ।

आधिकारिक सूचना के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया है कि सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया कि जिस सेंटर पर ये घटना हुई, वहाँ प्रभावित करीब 120 परीक्षार्थियों के लिए आज 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।

सूत्रों के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा को लेकर भविष्य में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सख्त क़दम उठाने का वादा किया है और इसके चलते अगले साल कुछ बड़े बदलाव लाने के संकेत भी दीये है।

NEET UG Exam 2024 प्रश्न पत्र का अनैलिसिस

NEET Exam 2024

परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में प्रश्न पत्र का लेवल और उनका प्रदर्शन को लेकर काफ़ी उत्सुकता रहती है। प्रश्न पत्र के अनैलिसिस से यह पता चलता है की, परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न सीधे NCERT टेक्स्टबुक पर आधारित थे। परीक्षा में Human Psychology Genetics, Plant Physiology के प्रश्नों पर अधिक प्रश्न थे। बताया जा रहा है कि Chemistry का पेपर पिछले साल की तुलना में आसान था।

कुछ परीक्षार्थियों ने कहा की, परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम से कठिन था, पर फिजिक्स और केमिस्ट्री की तुलना में बायोलॉजी सबसे आसान था। ज्यादातर प्रश्न सीधे NCERT टेक्स्टबुक पर आधारित होने के कारण इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।

कब तक जारी होगी Answer Key

NEET UG 2024 परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को Answer Key का बेसब्री से इंतज़ार हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कुछ ही दिनों में Answer Key जारी करेगा और आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से परीक्षार्थी उसे डाउनलोड कर पाएंगे। Answer Key के आधार पर परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का अनुमान लगा पाएंगे।

14 जून को आएगा रिजल्ट

Answer Key जारी होने के बाद, उसके आधार पर 14 जून 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगी, यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर उपलब्ध होगा और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

शिक्षा से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!