Welcome to the Jungle: दिसम्बर 2024 मे आ रही है अक्षय कुमार की मजेदार मूवी, शानदार है स्टार कास्ट
Welcome to the Jungle अहमद खान द्वारा निर्देशित की गई आनेवाली एक कॉमेडी ड्रामा बॉलीवुड मूवी है, जिस में अक्षय कुमार सहित कुल 25 एक्टर्स नज़र आएंगे। जब से इस मूवी का आधिकारिक ऐलान हुआ तब से ही सोशल मीडिया में लोगों में मूवी को लेकर काफ़ी उत्साह है। इतने सारे कलाकार एक साथ मूवी में होने के कारण यह मूवी बाक़ी मूवीज से कैसे अलग होगी यही सवाल लोगों के मन में ज़रूर होगा।
काफ़ी दिनों से अक्षय कुमार के फैन्स इस मूवी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे थे, तभी सोशल मीडिया पर वेलकम टू द जंगल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया। यह म्यूजिकल अनाउंसमेंट वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है, जिसमे सारे मुख्य कलाकार नज़र आए।
मूवी की संक्षिप्त कहानी
पुलिस अधिकारी जय बख्शी और संध्या को कुख्यात अपराधी राज सोलंकी का पता लगाने का काम दिया गया है। चीजें अप्रत्याशित मोड़ लेती हैं जब जय को पता चलता है कि राज उसके जीवन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मूवी की स्टार कास्ट
'वेलकम टू द जंगल' की स्टार कास्ट काफ़ी चर्चा का विषय रही, बता दें कि इस मूवी में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शारिब हाशमी, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृहि कोडवारा नज़र आएंगे।
इतने सारे कलाकार को एक साथ देखकर फैन्स काफ़ी खुश है, साथ ही साथ आश्चर्यचकित भी है। इतनी स्टार कास्ट के साथ इस मूवी को लेकर फैन्स की कुछ ज़्यादा ही उम्मीदें रहेगी, साथ ही साथ इतनी बड़ी स्टार कास्ट को एक कॉमेडी मूवी के लिए निर्देशक कैसे प्रस्तुत करते है ये देखने वाली बात होगी। निर्देशक अहमद खान ने इससे पहले Heropanti 2, Baaghi 3, Baaghi 2, Fool N Final, Lakeer जैसे कई मूवीज का निर्देशन किया है।
सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि इस मूवी के लिए अक्षय कुमार ने काफ़ी मोटी रक़म ली है। वहीं बाक़ी कास्ट की फीस अक्षय के मुकाबले काफ़ी ज़्यादा कम है। हालांकि बाक़ी स्टार कास्ट की फीस के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
म्यूजिकल अनाउंसमेंट वीडियो
यूट्यूब पर Jio Studios द्वारा शेयर किए गए म्यूजिकल अनाउंसमेंट वीडियो में कुल 25 एक्टर्स नज़र आए, जिस में सभी एक्टर्स जंगल में खड़े हाथ में अलग-अलग हथियार लेकर गाना गाते हुए दिखाई पड़ते है। यह काफ़ी मजेदार विडिओ है जिसे ख़ूब पसंद किया जा रहा है। विडिओ में एक विशेष बात सामने आई है। एक ऐक्टर का चेहरा कैमरा के ठीक उलटी दिशा में दिखाई पड़ा। ये ऐक्टर कौन हो सकता है और उसका चेहरा विडिओ में क्यू नहीं दिखाया गया यही सवाल फैन्स को परेशान कर रहे है।
Welcome to the Jungle कब होगी रिलीज
अहमद खान द्वारा निर्देशित की गई Welcome to the Jungle मूवी 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और फिरोज ए नाडियाडवाला भी इस मूवी को लेकर काफ़ी उत्साही नज़र या रहे है, मूवी के success के लिए सभी टीम ने बहुत मेहनत की है। 'Welcome' और 'Welcome Back' मूवी में अपनी तगड़ी परफॉरमेंस देने वाले अनिल कपूर और नाना पाटेकर को फैन्स इस मूवी में मिस कर रहे हैं। अक्षय कुमार की आने वाली मूवीज में से यह मूवी 'The Most Awaited Movie' यानी 'सबसे प्रतीक्षित मूवी' बताई जा रही है।
Jio Studios और Base Industries Group के बैनर में बनी इस मूवी का संगीत मीट ब्रदर्स द्वारा तैयार किया गया है और पटकथा लेखन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है। इस मूवी के स्टार कास्ट और अनाउंसमेंट वीडियो को देखकर यह मूवी एक family entertainment प्रकार की होगी ऐसा प्रतीत होता है। मूवी की कथा और गानो को लेकर फैन्स बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
मनोरंजन से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!
/ Comments /
The most awaited movie of Akshay Kumar. Good movie.