कहते है आजकल 1 रुपये में कुछ नहीं मिलता, लेकिन देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने यह बात ग़लत साबित करके दिखाई है। हाल ही में Vodafone Idea (Vi) ने एक प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसकी क़ीमत सिर्फ़ 1 रुपये है। इतने कम क़ीमत में लॉन्च हुए इस रिचार्ज प्लान को जानकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह बात सच है। Vi की तरफ़ से टेलिकॉम सेक्टर का अब तक का सबसे सस्ता प्लान पेश किया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में।

कैसा है Vi का यह रिचार्ज प्लान

वोडाफोन-आइडिया (Vi) की तरफ़ से लॉन्च किया गया यह प्लान काफ़ी लोगों के लिए फायदे मंद हो सकता है, क्योंकि कंपनी का यह प्लान यूजर्स को 1 दिन के लिए कॉलिंग ऑफर कर रहा है। इस प्लान के तहत अन्य कोई बेनेफिट नहीं मिल रहा है, यानी यूजर्स काफ़ी कम क़ीमत में अपने करीबी लोगों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्लान में हालांकि आपको अधिक बेनिफिट नहीं मिल रहे हैं, फिर भी यह प्लान कई सारे लोगों के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता है।

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के इस प्लान के बारे में सुनकर बाक़ी टेलीकॉम कंपनीया जैसे Airtel, Jio और BSNL भी कुछ हद तक हैरान हो गए है। भविष्य में Airtel, Jio और BSNL से भी कुछ ऐसे ही प्लान की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। Vi के इस प्लान के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों से संमिश्र रूप से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने इस प्लान को फायदेमंद बताया तो कुछ लोगों ने काफ़ी आलोचना भी की है।

बता दें कि कुछ सालों पहले जब Vodafone को Hutch के नाम से जाना जाता था तब कंपनी की तरफ़ से 4 रुपये वाला एक छोटा रिचार्ज लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने सालों बाद 4 रुपये से भी सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है।

रिचार्ज प्लान के बेनिफिट

1 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको 0.75 पैसे टॉकटाइम मिलने वाला है लेकिन इसके साथ SMS और डेटा का बेनिफिट नहीं दिया जाएगा। आपको 1 Local Onnet Night Minutes का बेनिफिट मिलेगा और इसकी वैधता 1 दिन की होगी। ग़ौर फरमाने वाली बात यह है की, सिर्फ़ वही यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे जो 99, 198 या 204 रुपए का बेसिक रिचार्ज करवाते हैं। यह तीन प्लान सीमित टॉकटाइम के साथ आते हैं, इसलिए एक बार जब टॉकटाइम ख़त्म हो जाता है, तो यूजर्स 1 रुपये वाले प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

Vodafone Idea (Vi) का 1 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Vi का 99 रुपये वाला प्लान

ताजा जानकारी के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया के 99 रुपये वाले प्लान में 15 दिनों की वैधता, 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB का डेटा मिलता है। लेकिन SMS का कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा।

Vi का 198 रुपये वाला प्लान

ताजा जानकारी के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया के 198 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता, 198 रुपये का टॉकटाइम और 500 MB का डेटा मिलता है। लेकिन SMS का कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा।

Vi का 204 रुपये वाला प्लान

ताजा जानकारी के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया के 204 रुपये वाले प्लान में 1 महीने की वैधता, 204 रुपये का टॉकटाइम और 500 MB का डेटा मिलता है। लेकिन SMS का कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा।

सारांश

Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान में हालांकि बहुत ज़्यादा फायदे नहीं मिल रहे, लेकिन कॉलिंग के लिए मिलने वाला टॉकटाइम 0.75 पैसे का है, इसका मतलब इस योजना के साथ आप केवल 0.75 पैसे टॉकटाइम तक एक कॉल या फिर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। किसी इमरजेंसी परिस्थिति में आप इसका उपयोग कर सकते है, यानी आपके मिस्ड कॉल के आधार पर सामने वाला व्यक्ति आपको कॉलबैक करके संपर्क कर सकता है।

कहा जा रहा है कि देश के गरीब लोगों के लिए शायद यह प्लान काफ़ी फायदेमंद होगा, अपने कस्टमर्स की संख्या बनाए रखने के लिए Vi की तरफ़ से किया गया यह एक प्रयास है।

इसे भी देखें:

बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारे Website पर!

मुख्य वेबपेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!